28 C
Lucknow
Saturday, February 15, 2025

​भारी विरोध के बाद मोदी सरकार को बदलना पड़ा अपना फ़ैसला


 

नई दिल्ली: कोच्चि मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर मेट्रो मैन ई श्रीधरन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे। बुधवार को ये खबरें आई थी कि पीएमओ ने पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहने वाले नेताओं की सूची से दिल्ली मेट्रो के कर्ता-धर्ता रहे ई श्रीधरन का नाम काट दिया है।

पीएमओ के इस फैसले का देश भर में जोरदार विरोध हुआ था। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताई थी। लेकिन अब पीएमओ ने मंच पर ई श्रीधरन को जगह दी है। केरल बीजेपी के अध्यक्ष कुम्मानम राजशेखरन, और सीएम ऑफिस ने इस खबर की पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 जून को कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में पीएमओ ने सिर्फ 6 लोगों को ही पीएम मोदी के साथ मंच पर उपस्थित होने की अनुमति दी थी।

पीएम के साथ मंच साझा करने वालों में केरल के सीएम पिन्नारी विजयन, केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडु, राज्यपाल पी सदाशिवम, सांसद के वी थॉमस, मंत्री थॉमस चांडी और स्थानीय मेयर सौमिनी जैन का नाम शामिल था।

इस लिस्ट में मेट्रो मैन ई श्रीधरन का नाम शामिल नहीं होने से केरल समेत देश भर के लोगों ने आपत्ति जताई थी। केरल की सरकार ने पीएमओ को पत्र लिखकर इस सूची में श्रीधरन और विपक्ष के नेता चेन्नीथला और विधायक पीटी थॉमस को भी मंच पर शामिल करने की मांग की थी।

पीएमओ ने इस मांग पर विचार करते हुए ई श्रीधरन और विपक्ष के नेता चेन्नीथला को मंच पर मौजूद रहने की अनुमति दे दी है। इसके अलावा कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के एमडी एलियास जॉर्ज को भी मंच पर रहने की अनुमति दे दी गई है।

लेकिन पीएमओ ने विधायक पीटी थॉमस को मंच पर मौजूद रहने की परमिशन नहीं दी है। कोच्चि मेट्रो का काम साल 2012 में शुरु किया गया था। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के मुख्य सलाहार रहे श्रीधरन के नेतृत्व में ये काम शुरू किया गया। केरल में पहले फेज में 25 किलोमीटर तक मेट्रो चलेगी। अभी पालारीनातोम और अलुवा के बीच 13 किलोमीटर तक मेट्रो चलेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें