28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

​भीषण गर्मी में पेय जल की लचर व्यवस्था,  प्रधान व् नलकूप आपरेटर  की अपनी  मनमानी !


सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश के सीतापुर विकाश खण्ड परसेंडी  के ग्राम अंगराशी में  जूनियरहाईस्कूल व् पूरे गांव में लगभग 6 हैंडपाईप दो तीन महीनो से  खराब पड़े हुए है ग्रामीणों ने प्रधान व् ग्राम पंचायत अधिकारी से सिकायत किया मगर किसी के कान पे जू तक नही रेगी पेय जल की समस्या से दो तीन लोग बीमार भी हो गए मगर हैण्डपाइप रिपेर नही हुए है 
 उधर लगभग 6 वर्षो से नलकूप  खराब पड़ा हुआ है , जिससे ग्रामीणों को सिचाई करने में काफी दिक्कते उठानी पड़ती है लेकिन नलकूप ऑपरेटर कागजी खानापूर्ति कर  अपनी सैलरी लगातार लेता रहता है   क्या नलकूप  विभाग की लचर व्यवस्था  इस तरह रहे गी  जहाँ सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ सरकारी कर्मचारियों को लगातार अपनी डियूटी समझते रहे है ,मगर ये  कर्मचारी अपनी मनमानी करते रहते है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें