28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​भूखे बजन न होइ गोपाला यह लेव कंठी यह लेउ माला ।।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,गुड्डू त्रिपाठी:NOI।उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर विधान सभा मिश्रीख में आज  दिनाँक 21/06/2017 को योगा दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व् पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के आदेशानुसार  पूरे जिले में  जिलाध्यक्ष श्री छत्रपाल सिंह यादव जी के नेतृत्व में साइकिल चला कर योग किया गया और स्वस्थ रहने का सन्देश दिया गया । साइकिल योग यात्रा मे  समाजवादी पार्टी  के पूर्व राज्यमंत्री कारागार रामपाल राजवंशी जी की अगुवाई में साइकिल रैली निकली गयी जो कल्ली चौराहे से जरिगवां,कोरौना,डगरहा बाबा ,संदना होते हुए महास्यान ड़ेंगरा पहुंच कर सम्पन्न हुई जिसमें विक्की पाण्डेय ,दिलीप मिश्रा,सोमेंद्र तिवारी,प्रदीप राजवंशी ,राजन ,वैभव तिवारी व बहुत से सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।रामपाल राजवंशी जी ने खुद साइकिल चलाकर सपा कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया जगह जगह ग्रामीणों से जनसम्पर्क करते हुए जो जो कारवां बढ़ता गया संख्या बढ़ती गयी सपा सरकार द्वारा कराये गए कार्यों की पुनः याद दिलाने व भाजपा सरकार में ध्वस्त कानून व्यवस्था के बारे में जनता को जागरूक करने व अपनी सुरक्षा खुद करने को कहा और भाजपा सरकार को पूरी तरह फेल होना बताया और कहा गरीब जनता भूखे पेट योग कर रही है।पहले सरकार इनको रोजगार मुहैया करवाये ।।इस साइकिल की योगा में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें