28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

​भूतिया मकान में मंत्री जी नें किया प्रवेश,अपशकुन वाला बँगला माना जाता है ये…

लखनऊ,दीपक ठाकुर।जो बंगला कभी भुतहा माना जाता था और उसे कोई भी लेने को तैयार नही होता था आज राम नवमी के दिन मंत्री एस पी सिंह बघेल ने खुद ही इस बगले का चुनाव किया और उसमें रहने के लिए पूजन हवन कराया । मंत्री ने कहा कि जिन लोगों के साथ बुरा हुआ उनके कर्म बुरे रहे होंगे । 
इस बंगले को अशुभ माना जाता है, अमर सिंह, राजेंद्र चौधरी, बाबु सिंह कुशवाहा, वक़ार शाह, जावेद आबादी जो भी इस बंगले में रहा उनकी परेशानी बढ़ गयी।

अब यह मिला हैं पशु धन मंत्री एस पी सिंह बघेल को । अब इन्होंने 6 VD बगले में ग्रह प्रवेश किया है । हालांकि उनका कहना है कि जिनके कर्म बुरे थे उनके साथ बुरा हुआ।


इस बंगले का अन्धविश्वास है के ये बंगला जिसके भी हिस्से में आता है उसके साथ साथ पनौती चलती है।

उस मंत्री के कार्यकाल में उसे कई मुसीबतो को झेलना पड़ता है।इससे पहले जिस भी मंत्री को ये बंगला आवंटित हुआ उसे सरकार में रहते हुए और उसके बाद भी कई मुसिबतो से जूझना पड़ा।बी एस पी मंत्री बाबू सिंह कुशवाह,सपा के मंत्री जावेद आबदी,अधिकारी नीरा यादव जेल गयी थी,प्रदीप शुक्ल NRHM अधिकारी इन्हें भी जेल जाना पड़ा था। पर इस बार ऐसा कुछ ना हो मंत्री जी तो यही उम्मीद करेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें