28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

​भू माफियो के हौसले बुलन्द, शमशान घाट को भी प्लाटिंग  कर डाला !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,गुड्डू त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के ब्लाक खैराबाद के ग्राम सभा जमैय्यतपुर की भूमि का मामला है !

जब की सूबे की भाजपा  सरकार बनते ही भू माफिया को चिनहित कर भू माफियो के खिलाफ सख्त से सख्त  कार्यवाही करने को कहा था मगर भू माफिया वही पुरानी रवैया बरकरार है ।
कुछ ऐसा ही मामला ख़ैरबाद ग्राम सभा जमैय्यतपुर का सामने आया है यहाँ पे शमशान की भूमि को  वीरेंद्र कुमार ,रविन्द्र कुमार पुत्र स्वामी दयाल एवं श्रीधर व् रवि शंकर पुत्र रामदुलारे ,आरूढ़ मिश्रा पुत्र श्रीधर ,अनिल कुमार मिश्रा पुत्र रविसंकर ,संदीप पुत्र वीरेंद्र कुमार आदि  निवासी  उमरापुर थाना मछरेहटा सीतापुर के द्वारा अवैध रूप से शमशान की भूमि पर बाउंड्री वाल पुख्ता निर्माण व् प्लाटिंग किये जाने से किया  गया है 


इस सम्बध में  अतरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया  ग्राम सभा के ग्रामीणों ने  अपनी समस्या बताई जिसमे हरिशंकर ,सोनू यादव,राधेश्याम ,नरेश मौर्य ,महेश ,आदि लोगो ने ज्ञापन दिया ।
इसके पुर्व में भी सीतापुर जिला अधिकारी सारिका मोहन  को भी ज्ञापन दिया था मगर उसपे अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है ना तो कोई भी  जाचं हुई  इस बात को लेकर ग्रामीणों में  बहुत ही आक्रोश और निराशा भी है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें