28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

​भू माफियो के हौसले बुलन्द ! राजकीय कर्मचारी पे जानलेवा हमला


सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर थाना मानपुर क्षेत्र मुंडेरी नहर स्केप निकट ग्राम घाटमपुर की पक्की संरचना में गद्दा खोदकर प्रदीप वर्मा पुत्र चक्रधर,राकेश पुत्र रामपाल,सुनील पुत्र रामपाल,रामधार पुत्र रामसहाय ,लवी पुत्र प्रदीप,रलु पुत्र रमेश व् नरेश कुमार वर्मा पुत्र चन्द्रप्रकाश वर्मा आदि लोगो द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध रूप से धार्मिक झंडा घाटमपुर नहर स्केप की पुलिया के कोने पर दिनाक 6,6,17को लगाया गया था  जिससे प्राथी द्वारा दिनांक 6,6,17 को मान्यनीय उच्चतम न्यायलय के आदेश संख्या दिनाक 29 ,9,9 को माननीय एच्16,2,10 के अनुपालन में शासना देश संख्या एस सी  03/209 दिनांक11,3,2010 क्रम में वहा से हटाकर श्री रामप्रकाश मेट द्वारा निकट लगभग 20मीटर दूरी पे स्थित मन्दिर ससम्मान पूर्वक स्थापित करवा दिया गया आज दिनांक 8,6,17  जूनियर इंजिनियर कुन्दनलाल सहयोगी वेद प्रकाश मिश्रा तथा श्री सुरेन्द्र कुमार मिश्रा सेवा नि0 कर्मचारी के साथ थाना मानपुर थाने के उप निरक्षक श्री रमेशचंद्र को लेकर वहां मौके पे मोइना हेतु गये थे पर वहॉ पर अन्य लोग उपस्थित हो गये और जेई द्वारा हटाए गए झंडे को पुनः उसी जगह राजकीय भूमि पर गाड़ने  लगे जेई द्वारा मना करने पर  जाती वादी गालिया  जेई को देने लगे  और जेई के मना करने पर प्रदीप वर्मा द्वारा एकत्रित लोगो ने अचानक हमका कर दिया  जे ई को लातो घूसों से मारने लगे 

जेई को इस बीच काफी चोटे आई और  उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र व् वेड प्रकाश ,सुरेन्द्र पाल मिश्रा द्वारा बीच बचाव करके भाग कर जान बचते हुए भागे  

भागकर थाने में लिखित तहरीर दी 
 जब इस विषय में थानाअध्यक्ष विनोद यादव से बात की गई तो बताया  की मुकदमा पँजीकृत कर दोषियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी  कार्यवाही  की जाये गी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें