सीतापुर,अनूप पाण्डेय /त्रिभुवन वर्मा:NOI।सीतापुर -रामपुर मथुरा -थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 11/12की रात लगभग एक बजे फूल चंद निवासी टपरा तूलापुर मज़रा उमरीगणेशपुर अपने साथियों साथ शादी समारोह से अपने घर मोटर साइकिल से वापस आ रहे थे बहादुर गंज रोड पर कनौजी लाल
महाविद्यालय के पास तीन -चार व्यक्ति दो भैंस लिये पूर्व की तरफ़ से आते दिखायी दिये मोटर साइकिल की लाइट देख कर चोर भागे फूलचँद अपने साथियों
के साथ दोनो भैंस कॊ पकड़ कर दुर्गापुर निवासी चंद्र शंकर मौर्य कॊ मोबाइल से फोन करके बताया मौर्य ने एस.ओ.रामपुर मथुरा कॊ सूचना दी एस.ओ.अमित प्रताप सिंह मौके पर पहुँच कर जायजा लिया व भैंसों कॊ फूल चंद के सुपुर्द कर दिया है अभी तक भैंस मालिक का कोई पता नही लग पाया है पुलिस जाँच कर रही है ।