28 C
Lucknow
Saturday, December 14, 2024

​भोजन पसंद का मामला है, मैं खुद भी मांसाहारी हूं : केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू


मुंबई: देश में बीफ पर प्रतिबंध को लेकर चल रही बहस के बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने मंगलवार को कहा कि वह खुद भी मांसाहारी हैं और भोजन हर व्यक्ति की अपनी पसंद का विषय है.

उन्होंने इससे साफ इनकार किया कि भाजपा ‘सभी को शाकाहारी’ बनाना चाहती है. मुंबई में औपचारिक संवाददाता सम्मेलन से पहले पत्रकारों से बातचीत में नायडू ने कहा, ‘कुछ पागल लोग ऐसी बातें करते रहते हैं (कि भाजपा सभी को शाकाहारी बनाना चाहती है). यह लोगों की पसंद है कि वह क्या खाना चाहते हैं और क्या नहीं.’ उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है.

वेंकैया ने कहा, ‘एक राजनीतिक दल ने टिप्पणी की थी कि भाजपा सभी को शाकाहारी बनाना चाहती है और इसपर टीवी डिबेट भी हुआ. मैंने अपने पत्रकार मित्रों को बताया कि मैं हैदराबाद में राज्य (भाजपा) प्रमुख था और मांसाहारी भी हूं, फिर भी मैं पार्टी अध्यक्ष बना.’

गौरतलब है कि पिछले तीन सालों में देश के विभिन्न हिस्सों से गौरक्षकों द्वारा हिंसक घटनाओं की खबरें आई हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में एक आदेश जारी कर मवेशी बाजार में वध के लिए पशुओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी थी.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें