सरायलखंसी थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव स्थित मस्जिद में रात 11 बजे मौलवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को बाइक सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया। साथ में नमाज पढ़ रहा और एक व्यक्ति जान बचाकर किसी तरह से भागा। घटना का कारण अभी पता नहीं चल पा रहा है।
नसीरपुर गांव निवासी 70 वर्षीय मौलवी मोहम्मद यूनुस रात गांव के ही मोहम्मद जब्बार के साथ मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। इसी दौरान बाइक से चार बदमाश आये। मस्जिद में घुस गये। जब तक लोग कुछ समझते बदमाशों ने मौलवी की गोली मार दी। साथ में नमाज पढ़ रहा व्यक्ति किसी तरह से जान बचाकर भागा। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर भाग कर आये। तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर भाग गये थे। सूचना पाते ही नगर क्षेत्राधिकारी पंकज सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में ले लिया।