लखनऊ,दीपक ठाकुर। आज सारी दुनिया में हिन्दोस्तान की जय जय कार इसलिए हो रही है क्योंकि केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है ये बात प्रधानमंत्री ने मऊ में एक चुनावी जन सभा में बोली है और उत्तर प्रदेश की जयजयकार हो इसलिए जनता से बहुमत दिलाने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार करने मऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मंच पर बोलना शुरू किया तो बीते मतदान के चार चरणों पर अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी चरण के मतदान हुए है उनमें भाजपा को भारी बढ़त मिल रही है जिस कारण विरोधी परेशान है उन्होंने कहा कि भाजपा को बहुमत की ओर बढ़ते देख बुआ भतीजा सभी सन्न है और वो हर तरह के प्रयास कर रहे है जिससे भाजपा को वोट ना मिले उन्होंने कहा कि विरोधी दल जनता के बीच जाने से ही कतराने लगे है उन्हें भी ये दिखने लगा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है।
नरेंद्र मोदी ने मऊ की चुनावी जन सभा में प्रदेश सरकार पर कारनामे करने का आरोप तो लगाया ही साथ ही बहुजन समाजवादी पार्टी पर भी खूब निशाना साधा। मोदी ने अपने चुनावी भाषण में केंद्र सरकार की योजना का बखूबी बखान किया साथ ही यूपी चुनाव के लिए भाजपा के घोषणा पत्र की भी दिल खोलकर तारीफ़ की उन्होंने ये भी माना कि प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है इसलिए भाजपा को वोट मिल रहा है।
मोदी जी ने अपनी चुनावी जन सभा में हर वो बात कही जिससे उनकी पार्टी का ग्राफ अच्छा लगे। उनकी हर बात पे मोदी मोदी की ध्वनि भी खूब सुनाई दी। मोदी जी का भाषण जानदार था इसमें कोई संदेह नहीं संदेह अगर है तो बस इस बात का कि क्या वाकई चुनावी वादे पूरे किये जायेंगे क्या वाकई मोदी जी उत्तर प्रदेश में विकास करना चाहते है क्या वाकई किसानों के लिए ज़मीनी तौर पर कोई काम होगा ये संदेह इसलिए क्योंकि पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बात कह चुके है कि चुनाव में जुमले बोले जाते है अगर इस बार भी ऐसा हुआ तो जनता क्या करेगी ये बड़ा सवाल है।
चुनावी दौर में हर पार्टी अपना बखान करती ही है वही मोदी जी ने भी किया अब जनता तय करेगी की उनका बहुमत पाने का विशवास जीतता है या नहीं।