मोदी की अपील का गुजरात मतदान में व्यापक असर।
प्रधान मंत्री मोदी की “जमकर करे मतदान” अपील के बाद मतदान के लिए उमड़ी भीड़ को देखकर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियो के पैरों तले जमीन खिसकना स्वाभाविक ही है। जिस जोश और उमंग के साथ मोदी की अपील ओर युवा छात्र और छात्राये बड़ी तादात में मतदान केंद्रों की ओर जा रहे है भाजपा का पुनः सत्ता में वापस आना दर्शा रहा है ।
कांग्रेस पार्टी की चिंता की लकीरें इतनी अधिक बढ़ गई कि सुबह से ही हाईकमान के निर्देश लेकर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने यह कहना शुरू कर दिया कि कुछ जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की खबर है और मशीनों में खराबी की वजह से मतदान शुरू होने में देरी हुई।
कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी ने हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने की रणनीति बनाना अभी से शुरू कर दिया है।आपको इन चुनाव की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दे दें।
एक नजर में चुनाव की प्रमुख बातें :
198 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें 76 भाजपा व 60 कांग्रेस के है।
89- कुल सीटें
977- कुल उम्मीदवार
24689- मतदान केंद्र
27158- ईवीएम
3,32,42,599 – कुल मतदाता
1,74,67,757- पुरुष मतदाता
1,57,74,842- महिला मतदाता
सबसे ज्यादा उम्मीदवार- 27
जामनगर देहात
सबसे कम उम्मीदवार -3
झागड़िया अजजा
इन दिग्गजों की साख दांव पर
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी
मंत्री बाबू बोखीरिया
कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया
नौशाद सोलंकी
शक्ति सिंह गोहिल
चुनाव मैदान में
पुरुष- 920
महिला-57
137 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामला दर्ज
किस पार्टी से कितने उम्मीदवार
भाजपा- 89
कांग्रेस-87
बसपा-64
एनसीपी-30
शिवसेना-25
जदयू-14
आप-21
अन्य-647
2012 के चुनाव में सौराष्ट्र की 54 सीटों में भाजपा ने 34 सीटें जीतीं