28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​मदरसों को लेकर मोदी सरकार ने बनाया नया प्लान, जानिए क्या पड़ेगा असर


बरेली। मुसलमानों को शैक्षिक तौर पर मजबूत करने और मदरसों को आधुनिक बनाने के लिए केंद्र सरकार नई योजना पर काम कर रही है। केंद्र ने मदरसों के लिए ट्रिपल टी योजना बनाई है। ट्रिपल टी का मतलब है टीचर, टिफिन और टॉयलेट। मदरसों को शिक्षक के तौर पर ज्यादा मजबूत बनाने की योजना है। अभी तक यहां के शिक्षक बिना ट्रेनिंग वाले होते हैं। तमाम मदरसों में शौचालय भी नहीं है। इसी तरह से मदरसों के बच्चों को भी मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी है।

केंद्र सरकार बना रही है प्लान

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन यादव ने बताया कि इस दिशा में केंद्र सरकार काम कर रही है। इस योजना के लागू होने के बाद देश भर के करीब एक लाख मदरसों के हालात में सुधार आएगा। मदरसों में बुनियादी सुविधाएं बढ़ने से मदरसे में पढ़ने वाले जो छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते थे, वो भी अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे। इसके लिए मदरसों में शिक्षकों, टॉयलट की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही उनके लिए टिफिन की भी व्यवस्था की जाएगी।

मदरसों को ऑनलाइन करने की चल रही प्रक्रिया

वहीं प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के सभी मदरसों को ऑनलाइन कर रही है। जिससे फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। राज्य सरकार ने इस मामले में सख्ती की है तो ऑनलाइन करने की कवायद पूरी की जा रही है। इसमें मदरसा कमेटी के लोगों के आधार कार्ड भी लिंक किए गए हैं। ताकि किसी तरह के घपले को पकड़ा जा सके मदरसों के पोर्टल से जुड़ने के बाद उन्हें बीएसए ऑफिस से यूनिक यूजर आईडी और पासवर्ड जारी होंगे।

फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक 

नई व्यवस्था लागू होने के बाद सारे मदरसे प्रशासन की निगरानी में आ जाएंगे और फर्जीवाड़ा पर रोक लग सकेगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन सिंह ने बताया मदरसों के ऑनलाइन रिकॉर्ड मुहैया हो जाने के बाद उनके बारे में योजना बनाने में भी मदद मिल सकेगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें