28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

​मन्द बुद्धि व्यक्ति ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर 

थाना रेउसा इलाके में बुधवार की सुबह एक मन्द बुद्धि के युवक ने गांव के बाहर अपनी ही बाग में एक आम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्म हत्त्या कर ली।जिससे मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार कुछ मानसिक रूप से विछिप्त होने का भी मामला प्रकाश में आया है।ज्ञात हो कि रेउसा के ग्राम औरा निवासी बराती उम्र 20वर्ष पुत्र क्षत्रपाल 29नबम्बर2017 की सुबह गांव के बाहर अपनी बाग में आम के पेड़ में रस्सी से गले मे फंदा लगाकर आत्म हत्त्या कर ली।परिजनों का कहना है।कि बराती काफी दिनों से मानसिक विछिप्त था।जिसका इलाज भी चल रहा था।काफी पैसा खर्च के बाद भी लाभ नही था।कभी कभी तो अपने होस गंवा कर अपने ही कपड़े फाड़ डालता था।लोगो पर ईंट पत्थर का भी इस्तेमाल कर बैठता।पास पड़ोसी व परिजनों का कहना है।कि बराती बुधवार को सुबह करीब4बजे उठकर सौच के लिये गया हुआ था। सौच किरीया जाते समय ग्रामीणों द्वारा बराती के शव को एक पेड़ से झूलता देखा गया।था।आनन फानन में गाँव की सहमति से शव को बिना पुलिस सूचना के दाह संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें