राजनीति में कदम रखने की इच्छा जाहिर कर चुके फिल्म अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। यह उनकी गैर-कांग्रेसी या गैर-बीजेपी तीसरे सीएम से मुलाकात है। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में उनके पक्ष को लेकर कयास फिर से लगना शुरू हो गए हैं।
कोलकाता में 23वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए कमल ने सात दिन तक चले इस कार्यक्रम में भी मौका नहीं गंवाया और सीएम से मुलाकात करने का वक्त निकाल लिया। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में उनकी सिनेमा के अलावा अन्य मुद्दों पर भी सीएम से बात हुई।
करीब दो महीने पहले राजनीति में उतरने के संकेत दे चुके कमल हासन ने इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी चेन्नई में मुलाकात की थी। कमल ने मीडिया से यह भी कहा है कि मेरा रंग ‘भगवा’ नहीं है, जिससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि उनका इशारा किस तरफ है। फिलहाल कमल कुछ भी स्पष्ट कहने से बच रहे हैं।