28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

​मरीजों को मिल रहे सड़े खाने की खबर पर पत्रकार को मिली जान से मार देने की धमकी

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर जिला अस्पताल में आये दिन मरीजों को सड़ा खाना दिए जाने की चर्चाएं आम तौर पर होती ही रहती है लेकिन जब कल देर रात इसके रियलिटी चेक की खबर को कवरेज करने कुछ पत्रकार गए तो आज अस्पताल के दबंग ठेकेदार द्वारा पत्रकार को सरेआम जान से मार देने की धमकी दी गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक सीतापुर जिला अस्पताल में आये दिन ठेकेदार और अधिकारियों के गठजोड़ से गरीब मरीजों को सड़ा खाना दिया जा रहा, ना ही उन्हें फल दिया जा रहा और ना ही दूध , जिस बात पर कल देर रात जिला अस्पताल का एक निजी चैनल के वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु पुरी द्वारा खबर करने जिला अस्पताल जाया गया। तो मरीजों ने अपना दुखड़ा रोया। जिसे लेकर पत्रकार सुधांशु पुरी द्वारा अस्पताल के अधिकारियों से बात की गई। जिसके बाद आज दुपहर जिला अस्पताल के दबंग ठेकेदार और तथाकथित समाजवादी पार्टी के नेता बताने वाले असद अराफात द्वारा कलेक्ट्रट सभागार में  खुले आम जान से मार देने की धमकी और हत्या करने की बात कही गयी ।इस दबंग ठेकेदार ने खबर आगे ना करने के लिए बोला। वही इसके बाद पत्रकार सुधांशु पुरी द्वारा शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया। वही इस मामले में कोतवाल धर्मेंद्र रघुवंशी ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा सख्त कार्यवाही होगी।

जब इस विषय में 

एसपी मृगेंद्र सिंह ने कहा मामले पे सख्त ते सख्त कारवाही की जाये गी

इस विषय में जब सी ऍम एस से बात की गई तो उन्होंने देके दार के बिषय में अग्रिम कारवाही करवाने को कहा  है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें