28 C
Lucknow
Friday, February 14, 2025

​मवेशी चराने के बिवाद में दबंगो ने अपने ही दरवाजे पर लाठी,डंडो व धारदार हथियार से हमला कर किया घायल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

थाना रेउसा क्षेत्र में रविवार को खेत मे मवेशी चराने पर मना करने पर पहले भतीजे को मारा।शिकायत लेकर गए परिजनों को भी दबंगो ने अपने दरवाजे पर लाठी,डंडो,धार दार हथियार से हमला कर किया घायल। जानकारी के मुताविक रेउसा के ग्राम छोटी कनकारी निवासी अशोक कुमार के खेत मे गांव के ही निवासी अच्छे लाल अपने जानवर चरा रहा था।भतीजे हरीश ने मना किया तो उसकी खेत मे ही पिटाई करदी।भतीजे हरीश ने घर आकर आप बीती अपने परिजनों को बताया।परिजन अशोक/बिनोद कुमार दोनो उल्हना देने साधरण अच्छेलाल के घर गये।कुछ बात विगड़ी।कि बातों बातों में पहले से योजना बध तरीके से दबंग परिवार के अच्छेलाल पुत्र मैकू,रंजीत पुत्र अछेलाल,छोटे पुत्र ढोढे,अवतार पुत्र ढोढे ने जबर जस्त लाठी/डंडा धार दार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगे।जिससे अशोक40पुत्र रामराखन,विनोद50पुत्र प्रेम नारायण,भतीजा हरीश 3लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।सभी जख्मियों को रेउसा थाने लाया गया।जंहा पर पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण हेतु रेउसा सी एच् सी में भेजा गया।रेउसा पुलिस मेडिकल के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में केश दर्ज कर लिया गया।समाचार होने तक पुलिस द्वारा दबंगो को गिरफ्तार नही किया गया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें