मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी बिग बॉस से आने के बाद और भी मशहूर हो गई हैं। इन दिनों वे अक्सर मीडिया से बातचीत करती नजर आती हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े नये नये राज खोलती रहती हैं। लेकिन कभी उन्होंने अपनी शादी को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया। लेकिन अब उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक खुलासा कर डाला है।
सपना ने अपनी शादी से जुड़ी जो बातें कहीं हैं उसे जानकर न जाने कितनो का दिल टूट जाएगा। दरअसल सपना एक एक कार्यक्रम में गई थीं जहां उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि वे शादी कब करेंगी। तो इस पर सपना ने जबाव देते हुए कहा कि वे कभी शादी नहीं करेंगी।
सुनकर थोड़ी हैरानी हुई न ? लेकिन सपना ने यही कहा कि वे कभी शादी नहीं करेंगी और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब सलमान खान कुंवारे रह सकते हैं तो हम नहीं रह सकते क्या। लेकिन बाद में उन्होंने ये भी कहा कि वे जब चाहे तब शादी करें ये उनकी मर्जी है। फिलहाल उन्हें पैसे कमाने हैं। सपना के इस बयान को देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि वे सल्लू मियां के नक्शे कदम पर चल रही हैं लेकिन कब ये तो वक्त ही बताएगा।
लेकिन अंदर की बात ये भी है कि सपना चौधरी मर्दों से नफरत करती हैं। ये बात सपना ने खुद एक बार कही थी। उन्होंने कहा था कि उनकी बहन की दो शादियां हुईं, लेकिन दोनों सफल नहीं रहीं। इसलिए उनका लड़कों पर से विश्वास उठ गया। इसीलिए उन्होंने अभी तक शादी नहीं की।
खैर सपना अभी अपने बॉलीवुड प्रोजेक्टस में बिजी हैं। जल्द ही आप उन्हें बड़े पर्दे पर एक्टर अभय देओल के साथ देखेंगे। वहीं सपना पुलकित सम्राट की आने वाली फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ में अपने डांस का तड़का भी लगाने वाली हैं।
The post मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपनी शादी को लेकर किया ये बड़ा खुलासा… appeared first on LeaksIn.