सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा थाना रेउसा इलाके में रविवार की सुबह एक दाल लदा12टैरा ट्रक पलट जाने से अमरउजाला न्यूज विक्रेता/खलासी समेत दो लोग घायल होने का मामला प्रकाश मर आया है।विदित हो कि थाना कोतवाली हरदोई रोड चुंगी सीतापुर के मुहल्ला निवासी ट्रक चालक टिल्लू लाल पुत्र स्व0ओमकार सर्वस्तव ने बताया सीतापुर के जेवी मील से ट्रक नम्बर यूपी30टी2748में20टन मसूर की दाल लोड रेउसा होकर जिला बहराइच के प्रवेट लिमिटेड विजय फ़ूड कम्पनी को लेकर जा रहा था। बहराइच रोड-भरथा-शिवपुरी के मध्य करीब500मीटर रोड सेतु निगम की लापरवाही से जर्जर छोड़ी गई रोड के निकट ट्रक का अचानक अगला कमानी टूट गया।तथा ट्रक अनियंतिरित होकर पलट गया।जिससे एक न्यूज बिक्रेता व कोतवाली सीतापुर के मुहल्ला तरीनपुर निवासी ट्रक खलासी वकील45 पुत्र कल्लू घायल हो गये।स्थानीय ग्रामीणों की कड़ी मसक्कत के बाद खलासी व ट्रक चालक को निकाला गया।घायलो को स्थानीय प्रवेट चिकित्सको को दिखाया गया।जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही।कोइ जन हानि नही हुई।