शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद लखीमपुर खीरी की निघासन तहसील के गाँव तमोलीनपुरवा में लाखों खर्च कर बनवाई गई टंकी महज शो-पीस बनकर रह गई है। निर्माण होने के बाद भी जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते उपयोग में न आने से टंकी के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है।
तहसील निघासन से लगभग 6 किमी की दूरी पर स्थित यह पानी की टंकी अगर शुरू करवा दी जाए तो ग्रामीणों को स्वक्ष पेय जेल पीने के लिए मिल सके मगर जिमेदारों की निष्क्रियता के चलते ग्रामीण स्वक्ष जल के लिए बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।
सरकार ने पेयजल संकट से निपटने और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय पेयजल योजना के अन्तर्गत वर्ष 2014-15 में इस टंकी का निर्माण कार्य कराया गया था।
इसके निर्माण में लगभग एक वर्ष का समय लगा था और बड़ी धनराशि भी खर्च की गयी थी। सरकार की मंशा के अनुरूप तमोलीनपुरवा सहित ग्राम झंडी, लालपुर, चन्दनपुरवा के साथ लगभग दस हजार से अधिक निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना था। जिसके लिए गाँवों में पाइप लाइन बिछाकर कनेक्शन प्वाइंट भी बना दिए गए पर कनेक्शन किसी को नहीं दिया गया।
फिलहाल चन्दनपुरवा में बनी यह पानी की टंकी अपने अस्तित्व से जूझ रही इसके बावजूद जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने बैठे है।