नई दिल्लीः देश में कथित गाैरक्षाें द्वारा खुलेआम कानून अपने हाथ में लेने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र के मालेगांव में कथित तौर पर बीफ बेचने के आरोप में 2 लोगों की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियाे सामने अाया है। वीडियाे में भगवा गमछा कंधे पर रखे एक शख्स लोगों से जबरदस्ती जय श्री राम बाेलने काे भी कह रहा है।
घटना 26 मई की है जिसका वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने 29 मई को जारी किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से कथित गोरक्षक एक युवक को पीट रहे हैं और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं। पुलिस की ओर से मिली जानकारी अनुसार घटना में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।