नई दिल्ली। अब तक आपने बिना ड्राइवर के चलने वाली कारों के तो बारे में सुना होगा, लेकिन अब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ट्रैक्टर के दुनिया में भी अब यह कमाल कर दिया है, आपके खेतों में ट्रैक्टर चलाने के लिए किसी आदमी की जरुरत नही पड़ेगी अब महिंद्रा का ड्राइवरलेस ट्रैक्टर आपके खेतों मंख काम करेगा, बताया जा रहा है की ड्राइवरलेस ट्रैक्टर को चेन्नई स्थित महिंद्रा रिसर्च वैली ने डेवलप किया है।
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है महिंद्रा कम्पनी के नए ट्रैक्टर में ऑटो-हेडलैंड फीचर दिया गया है, जिसकी सहायता से किसान बिना किसी स्टीयरिंग इनपुट के ट्रैक्टर को लगातार चला सकते है, साथ ही ट्रैक्टर का ऑटो लिफ्ट जमीन से काम के उपकरण को ऑटोमैटिक हटा देता है, वहीं यह ड्रायवरलेस ट्रेक्टर तकनीक के साथ पेश किया गया है, कम्पनी ने इसमे जियोफेंस लॉक भी दिया है आदि है।
साथ ही बताया जा रहा है की कंपनी ने इसमे टैबलेट के जरिए भी ट्रैक्टर को दूर से भी नियंत्रित करने की तकनीक भी दी है, ट्रैक्टर का रिमोट इंजन आपातकाल में ट्रैक्टर पूरी तरह बंद कर सकता है, सस्थ ही बताया जा रहा है की अगर मार्केट में यह ट्रैक्टर अच्छा कार्य करता है तो कम्पनी जल्द ही और भी तकनीक के साथ आ सकती है।