सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर भारत विकास परिषद, सीतापुर शाखा ने दिनांक 12 अगस्त, 2017 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कारागार में निरुद्ध महिला तथा पुरुष बन्दियों के सकारात्मक विचार हेतु धार्मिक पुस्तकों का वितरण किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात पुरुष, महिलाओं तथा बच्चों हेतु जिला कारागार में गर्मी तथा जाड़ो हेतु कपड़े, चादर, बिस्किट तथा टॉफ़ी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद सीतापुर इकाई के अध्यक्ष-हरीश शाह, संरक्षक-ओम प्रकाश गुप्ता, सह सचिव- वी.एन. श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष -राजीव मेहरोत्रा , कार्यक्रम संयोजक- डॉ. शिवराम जयसवाल, उमेश तिवारी, नंदलाल भूटानी, हरीश, रस्तोगी, संजय पूरी, ज्योत आसरा सलूजा, संदीप भरतिया,चरणजीत सिंह, आर. एस. तिवारी, राजेन्द्र अवस्थी, सुधीर मेहरोत्रा, एस.के. अग्रवाल उपस्थित थे। जेल अधीक्षक- डी. सी. मिश्रा, जेलर- आनंद कुमार शुक्ल, उपजेलर -शैलेष सोनकर, शरेन्द्र कुमार त्रिपाठी व डॉ. जीतेन्द्र कुमार के अतिरिक्त अन्य जेल कर्मचारी उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद, सीतापुर के अध्यक्ष हरीश शाह ने बंदियों हेतु आगे भी अन्य कार्यक्रमों को करने का आश्वासन भी दिया।