बांदा. यूपी के बांदा जिले में एक महिला ने थाने के अंदर घुसकर एक युवक की पिटाई कर दी। जब एक सिपाही ने महिला को रोकने की कोशिश की तो उसने सिपाही को भी पीट दिया। यही नहीं, सिपाही के साथ गालीगलौच की और वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि महिला खुद को बीजेपी का लीडर बता रही थी।
क्या है पूरा मामला…
– मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी की नगर मंत्री पार्वती गुप्ता के भाई की शहर के अलीगंज इलाके में दूकान है। शनिवार को उनकी दुकान के पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ झगड़ा हो गया। जिस बात को लेकर पार्वती गुप्ता का भाई उस व्यक्ति को पीटते हुए अलीगंज पुलिस चौकी लेकर गया और चौकी के अंदर भी पीटता रहा।
– चौकी में तैनात सिपाही अनुराग सिंह ने बताया- मैंने युवक को बचाकर उसे दूसरे कमरे में बैठा दिया। इस पर विरोधी पक्ष ने अपनी नेता बहन को बुला लिया।
– भाई की सूचना पर महिला नेता भी पुलिस चौकी पहुंच गईं और भाई के साथ मिलकर चौकी के कमरे के अंदर बिठाए गए व्यक्ति को पीटने लगीं। पुलिसकर्मियों ने जब उनका विरोध किया, तो मारपीट शुरू कर दी। साथ ही मुझे वर्दी उतरवाने की धमकी दी।
– मारपीट में मेरे हाथ और गर्दन में चोटें आई हैं। इतना सब करने के बाद भी महिला नेता नहीं रुकीं। उन्होंने कहा- ”आगे जरूरत पड़ी तो पुलिस को फिर मारूंगी।”
– बीचबचाव कराने आईं महिला थानाध्यक्ष के साथ भी पार्वती गुप्ता ने बत्तमीजी की। जब काफी देर तक मामला शांत नहीं हुआ तो बीजेपी के बड़े नेताओं को खबर दी गई। मौके में पहुंचे सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी मीडिया के कैमरों को देख मामला सुलझाने की नसीहत देकर चले गए।