सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां महिला सामाख्या की महिलाओं द्वारा निरीक्षण भवन के परिसर मे बैठक कर घट रही महिलाओं की संख्या पर विचार विमर्श किया और हर हाल में महिला हिंसा रोकने के लिये महिला सामाख्या द्वारा चलायी जा रही नारी अदालत को बढ चढकर कर भाग लेने को कहा मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुपम ने कहा कि महिला सामाख्या की महिलाओं द्वारा महिला हिंसा पर किये गये कार्यों पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने जिले की 23 महिलाओं को सम्मानित करते हुये आई डी कार्ड दिया है उन्होंने कहा कि आज महिलाओं की कम होती संख्या निराशा जनक है इसके लिये भी अब काम करने की आवश्यकता है गोपनीय तरीके से नर्सिंग होम मे जानकारी करे कि कौन कौन से लोग लिंग परीक्षण की जानकारी देते है उन पर नजर बनाये रखें उन्होंने कहा कि महिला हिंसा विरोध पखवाड़ा दिवस 26 दिसम्बर को जिला स्तर पर कैंडल मार्च निकाल कर समापन किया जायेगा उन्होंने कहा कि अब नारी अदालत मे निपटारा का लेखा जोखा क्षेत्र के थानों पर भी दिया जायेगा और नारी अदालत मे अपनी सभी महिला की सदस्य ड्रेस मे रहना अनिवार्य है इस अवसर पर बिंदश्वरी तथा अनुप्रास ने भी महिलाओं का महिला हिंसा मे घरेलू हिंसा बाल यौन शोसण दहेज अपहरण बलत्कार आदि शामिल है तथा महिला हिंसा पर विरोध करने वालों के साईन कराया गया इस इस मौके पर सुषमा नींबू कली रूपा सरोजनी राजेश्वर विमला विजय आदि काफी महिलाये उपस्थित रही