सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
महोली मंडी के आढतियों ने विरोध में नगर पंचायत के सामने अपना पाल्ले बिछा दिया उस पर पुलिस ने वहाँ पर पहुंच कर उन पल्लेदारों को नगर पंचायत गेट के सामने से हटवाया ।पल्लेदारों का कहना है कि जब मंडी की दुकाने सभी आढतियों को दी जा चुकी है फिर भी कुझ आढतियों ने तहसील गेट पर अपनी दुकानें लगा दी है उनकी दुकाने लगाने से कस्टमर मंडी में नही आते वो वही तहसील गेट पर ही अपना सामान खरीद लेते है। जिससे कि जो मण्डी में अपनी दुकाने लगाये है वहाँ तक कस्टमर नही पहुंच पाते इसी विरोध में जाम कर दिया नगर पंचायत गेट मण्डी वालो का कहना है कि जो लोग वहां तहसील गेट पर दुकाने लगाई है उनको नगर पंचायत ने लगवा दिया है उनको तहसील गेट से हटवाया जाया और मण्डी में लगवाये ।
डी.के.राना ।