सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
राखी पर गरीब बहनों को नेग के रूप में निशुल्क शिक्षा की दिया सौगात।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर विधान सभा महोली के पिसावां। गरीब बहनों से कलाई में राखी बंधवाकर के उनके आत्म सम्मान और रक्षा की सौगंध खाई और बहनों को उपहार के तौर निशुल्क शिक्षा दिलाने का वादा किया।मिली जानकारी के अनुसार महोली विद्यायक शशांक त्रिवेदी ने धोरहा गाव में जाकर कर के गरीब बहनों से अपनी कलाई में राखी बंधवा कर के राखी के नेग के रूप में क्षेत्र की गरीब परिवार की बहनों की निशुल्क शिक्षा दिलाने का नेंग दिया ,इस अवसर विद्यायक ने कहा कि हमारे क्षेत्र की बहने पढाई लिखाई के मामले बहुत पिछड़ी हुई है ,ये बहुत ही सोचनीय बात है कि आज के आधुनिक युग में हमारी बहने शिक्षा से वंचित है , इसके लिए हमने क्षेत्र में महिला महा विद्यालय बनाने की सरकार से मांग किया है।ताकि शिक्षा के लिए हमारी बहनो को दूर ना जाकर के नजदीक में गुडवत्ता परक शिक्षा मिले और पर्वतारोही सुनीता विलियम्स सरोजनी नायडू जैसी शख्शियत बनकर के देश का नाम रोशन करे।इस अवसर पर सौरभ मिश्र, जय प्रकाश ,मनीष तिवारी, अजय शुक्ल, अमित मिश्र आदि तमाम लोग मौजूद रहे।