सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
सिधौली मोहल्ला बाजार में 30 वे दुर्गा पूजा महोत्सव में आयोजित मां भगवती के जागरण में कलाकारों द्वारा गाये भजनो पर जम कर झूमे ।
बीती रात दुर्गा पूजा महोत्सव में आरती के पश्चात माँ दुर्गा का जागरण श्रद्धापूर्वक धूमधाम से सम्पन्न हुआ ।
पीलीभीत से आये के कलाकारों ने माँ गुणगान किया ।बरसात के बीच सैकड़ो भक्तो ने आरती में भाग लिया ।आरती के बाद माँ जगदम्बा के भजनों की शुरुआत की तो पंडाल में बैठे हजारो भक्त झूमने को मजबूर हो गए और सारा पंडाल परिसर माँ के जयकारो से गूंज उठा। शुक्रवार को दुर्गा पूजा स्थल परिसर में माँ भगवती का भव्य जागरण आयोजित किया गया जिसमे जिसमें पीलीभीत से आये के कलाकारों ने अपने मधुर सुरों से माँ भगवती का जागरण किया महिला गायिका सीमा बिजली के भजनों पर माँ के भक्त भाव विभोर हो गए।गायिका के रात्रि जागरण में माँ भवानी के चरणों में भजनों की माला से कई प्रकार भजन गाये।
इसके अतरिक्त उत्तराखण्ड से आये झांकी कलाकारों ने भगवान शंकर राधाकृष्ण कृष्ण सुदामा मिलन व् भगवान शंकर पार्वती आदि की झाँकिया प्रस्तुत की जिससे दर्शक भावबिभोर हो उठे भजन गायको के साथ आयेपार्टी के साथी कलाकारों ने बाद्ययंत्रो पर खूब साथ दिया ।
देवी जागरण समापन पर कमेटी के लोगो द्वारा प्रसाद वितरित किया गया ।इस अवसर पर पंकज अवस्थी आशीष कश्यप सभासद राजकिशोर हरिओम शुक्ल मिश्र मोहन मिश्र शशांक मिश्र सौरभ बाजपेई विकास बाजपेई अंकित गुप्ता सहित हजारो की संख्या में भक्त मौजूद रहे ।