लखनऊ,दीपक ठाकुर।कहते है कि माँ से दिल का जोड़ ऐसा होता है कि बिना कुछ बोले ही माँ सब समझ लेती है उसी माँ की भक्ति का अनूठा संगम इन दिनों नवरात्रि की पावन बेला पर हर मंदिर में दिखाई दे रहा है।
नवरात्रि में माँ के नौ रूप के अलग अलग मायने और अलग ही उनकी पूजा की जाती है नवरात्रि के तीसरे दिन माँ का चन्द्रघण्टा अवतार की बड़ी मनमोहक पूजा अर्चना देखने को मिली ठाकुर गंज स्थित माँ पूर्वी देवी मंदिर के प्रांगण में।
पूर्वी देवी महाकालेश्वर मंदिर में माँ के तीसरे स्वरूप का श्रंगार घण्टियों और चुनरी और फूलों की लड़ियों से किया गया था जिसकी सुदरता देखते ही बन रही थी इस अवसर पर महिला समिति द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी हुआ जिसमें श्रीमती चन्द्रा शर्मा,श्रीमती मंजू शुक्ला सहित कई महिलाओं ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति से समा भक्तिमय कर दिया।
रात्रि 9 बजे मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ इकट्ठा हुई जिन्होंने माँ के दर्शन के साथ साथ प्रसाद भी ग्रहण किया। कल माँ के चौथे स्वरूप कुष्मांडा देवी की पूजा अर्चना की जायेगी जिसमे 151 सीताफल से माँ का श्रंगार होगा जिसके दर्शन हम आपको कल कराएँगे।