28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

​मां की जिद के आगे झुके DM, 2 महीने बाद कब्र से निकलवाई लड़की की लाश

इलाहाबाद। एक मां की ज‍िद के आगे डीएम को झुकना पड़ा। दो महीने पहले बेटी की हुई हत्या की आशंका पर पीड़‍िता ने डीएम से पोस्टमॉर्टम कराने के ल‍िए गुहार लगाई। उसने बताया, ‘मेरी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्क‍ि उसकी हत्या की गई है।’ ऐसे में पीड़‍ित मां की ज‍िद पर डीएम ने लाश को कब्र से न‍िकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराने के न‍िर्देश द‍िए। आगे पढ़‍िए क्या है पूरा मामला…

– घटना इलाहाबाद के लालापुर थानाक्षेत्र की है। मृतका साजिया की मां सलमा बेगम ने डीएम संजय कुमार से कब्र से उसकी लाश निकालकर पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी।


– मां सलमा ने अपने देवर मुन्ने मिया पर इकलौती बेटी की हत्या कर लाश दफना देने का आरोप लगाया है।

– पीड़‍िता के अनुसार, 10 मार्च को वह अपने मायके गई थी, तभी उसके देवर ने उसकी 16 वर्षीय बेटी को पहले जमकर पीटा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद घरवालों ने फोन कर बताया क‍ि साज‍िया फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जल्दी घर आ जाओ। इसके तुरंत बाद उसकी लाश गांव में ही दफना दी गई।


-हालांक‍ि, हत्या की वजह क्या थी, इसके बारे में सलमा ने कुछ भी नहीं बताया है। उसका कहना है क‍ि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद जब पुलिस जांच करेगी तो सच्चाई अपने आप सामने आ जाएगी।
क्या कहते हैं एसडीएम


– एसडीएम बारा राजकुमार द्विवेदी ने बताया कि डीएम के आदेश पर शव को कब्र से निकलकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया है। बाकी जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें