सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मोहित शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
पिसावां। गुरु ग्राम में हुई माशूम की हत्या पर महा सभा ने शोक सभा आयोजित कर किया सीबीआई की जाँच की मांग।
हिंदी दिवस के कार्यक्रम के बाद दो मिनट का मौन धारण दिया श्रद्धांजलि।मिली जानकारी के अनुसार महोली कस्बे के बाबा बैज नाथ धाम पर चाणक्य ब्राह्मण महा सभा द्वारा ही हिंदी दिवस के अवसर पर स्वामी विज्ञानानंद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर, एक गोष्टि आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर महा सचिव कौस्तुभ बाजपेई के नेतृत्व में की गयी इस अवसर पर आकाश वाणी इलाहबाद में बारह साल से अपनी प्रस्तुतियां दे रहे शेष मणि शर्मा ने एक कविता के माध्यम से कहा कि मरीजो दवा खाओ हिंदी की राधा,मीरा की तरह अमर हो जाओगे ये हमारी हिंदी की सौगात बने।वही इस अवसर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा नही महज भाषा बन कर रह गयी है ,इस लिए आज से हम लोग हिंदी दिवस पर संकल्प लेते है कि आज हम लोग हाय हेल्लो, छोड़ कर जय श्री राम,जय शिव शम्भू,जय माता बोल कर सामूहिक , टेलीफोनिक अभिवादन करने का प्रण लेते है,वही इस अवसर पर महा सभा के उपाद्यक्ष संतोश दीक्षित ने कहा कि मासूम प्रद्युमन की मौत की सीबीआई से जाँच की मांग की जायेगी।इस के लिए हम लोग तहसील प्रसासन के द्वारा महा माहिम को ज्ञापन सौपेंगे।इस अवसर पर सुधीर शुक्ल,हिमांशु मिश्र,राम स्वरुप मिश्र, अजय,राजेश यादव, किशन दीक्षित,आशीष मिश्र ,नमन त्रिवेदी ,हिमांशु मिश्र,अभिषेक,सूर्यांक, शिवम त्रिवेदी
सहित तमाम लोग मौजूद रहे।