(लखनऊ)NOI। आज दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में 11 बजे शास्त्री भवन में माननीय मुख्यमंन्त्री जी से मिलकर शिक्षामित्रों की समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता की, लगभग 45 मिनट तक हुई वार्ता मे संघ ने शिक्षामित्रों के भविष्य हेतु पांच सूत्रीय मांगे माननीय मुख्यमंन्त्री जी के सामने रखी जो निम्न है:-
1-संविधान में संशोधन कर नया अध्यादेश लाकर 172000 शिक्षामित्रो/समायोजित शिक्षक को सहायक अध्यापक बनाकर उन्हें रोजगार प्रदान करें!
2-सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डाले!
3-सरकार द्वारा जो भी निर्णय लिया जायेगा वह सभी 172000 शिक्षामित्रों को दृष्टिगत रखते हुए लिया जाये!
4-यदि सरकार हमें शिक्षामित्र पद पर वापस भेजती है तो सभी 172000 शिक्षामित्रों को शिक्षकों के समान सारी सुविधायें व अधिकार दिये जायें!
5-अभी तक कोर्ट के फैसले के बाद मानसिक तनाव मे जिन शिक्षामित्रों की असामयिक मृत्यु हो गयी है उन्हें मुआवजा व उनके परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाये, जिससे उनके परिवार का जीविकोपार्जन हो सके!
माननीय मुख्यमंन्त्री जी ने सारी बातों को सुनकर सभी मॉगों पर गम्भीरता से वार्ता की और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया और मॉगपत्र पर अगले तीन चार दिन में अतिशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश शासन को दिये! वार्ता सकारात्मक रही, वार्ता में अध्यादेश लागू करने की बात को प्राथमिकता से रखी गयी! वार्ता में संघ के प्रदेश महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष संदीप दत्त, प्रदेश मंत्री बिकास कुमार, उपेन्द्र कुमार लखनऊ जिलाध्यक्ष जगजीवन सिंह शामिल रहे!