मानवता फिर से हुई शर्मसार। अब कोई कैसे किसी पर विश्वास कर सकता है। अपनी हवस की भूख मिटाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
जब किसी व्यक्ति को किसी चीज की जरूरत होती है तो वह सबसे पहले अपने पड़ोसी से मांगने जाता है। अब कोई विश्वास करे तो कैसे करें पड़ोसियों ने मिलकर अपने ही पड़ोस की रहने वाली 22 वर्षीय नवविवाहिता के साथ दुष्कर्म किया है। यह घटना शिवहर जिले के पुरनहिया थाना अंतर्गत दोस्तियां गांव की है। 22 वर्षीय नवविवाहिता के साथ उसके पड़ोसियों ने ही मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है, यह घटना 28 अप्रैल की है। जानकारी के अनुसार पीड़िता के घर के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। उसी दिन पीड़िता को अपने दीदी के घर रीगा जाना था।
पड़ोस के युवकों ने उस पीड़िता को उसके दीदी के घर पहुंचाने की बात कही घर के लोगों ने पड़ोसी होने के नाते पहुंचाने की इजाजत दे दी आरोपियों ने घटना को अंजाम पीड़िता के दीदी के ससुराल सीतामढ़ी जिले के रीगा ले जाने के दौरान पांच युवकों ने मिलकर बारी बारी से टैंपू में बलात्कार किया। पांच युवकों ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि अगर तुमने किसी को बताया तो तुम्हारे परिवार के सारे सदस्य को जान से मार देंगे लेकिन पीड़िता को अंदर ही अंदर अपने लूटे हुए आबरू का गम सता रहा था तथा उसे घुटन सी महसूस हो रही थी तब अंत में पीड़िता ने अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अपने घर वालों को बताया। यह बात धीरे-धीरे हवा की तरह पूरे गांव में फैल गई और ग्रामीण इकट्ठा होने लगे और उसी समय आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग करने लगे।
मामला थाने तक पहुंचा थानेदार ने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रकाशनाथ मिश्रा को सूचना दी। वही पुलिस अधीक्षक प्रकाशनाथ मिश्रा ने बताया कि मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना में संलिप्त पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं पाचवे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि मामला 28 अप्रैल का है ग्रामीणों ने आज इसकी सूचना पुलिस को दी तथा ग्रामीणों के सहयोग से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं 5वे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मौके पर एस डी पी ओ प्रीतीश कुमार गोपनीय विभाग से मनीष भारतीय मौजूद थे।