28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

​मान गए नाराज कैबिनेट मंत्री राजभर, अब नहीं बैठेंगे धरने पर

लखनऊ,गाजीपुर के डीएम और अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभऱ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद धरना स्थगित करने का ऐलान कर दिया। एनेक्सी में सीएम योगी से मुलाकात के बाद उन्होंने बताया, ‘मैंने 19 बिन्दुओं की शिकायत लिखकर दिया था, मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओँ पर कार्रवाई करा दी।’

राजभर ने आगे कहा, ‘हम गाजीपुर का धरना स्थगित करते हैं, वहां छोटी-छोटी कई समस्याएं थीं। गाजीपुर में अफसर सुन नहीं रहे थे, मुख्यमंत्री ने मेरी सभी मांगे मान ली हैं।’ डीएम संजय कुमार खत्री की कार्यशैली से नाराज राजभर ने 4 जुलाई को गाजीपुर में धरने पर बैठने की भी घोषणा की थी। राजभर ने डीएम को उनके पद से हटाने की मांग करते हुए यह भी चेतावनी दे दी थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे देंगे।

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर का कहना था कि उन्होंने जिलाधिकारी को 19 समस्याओं की सूची सौंपी थी। मगर डीएम की तरफ से किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा उन्होंने डीएम के दबाव में अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने का भी आरोप लगाया था। राजभर का आरोप था कि डीएम जिले में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें