जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने विपक्षी दलो पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती गठबधन किसी से कर ले हमें कोई परवाह नही है। राम गोपाल हो या सपा का कोई नेता हो, वोट के लिए घटिया बयानबाजी होती है तो इससे बचना चाहिए। पहले भी अन्य पार्टियां एकजुट होकर लड़ी है लेकिन जनता के आशीर्वाद से हम विजयी हुए हैं। सर्किट हाउस मे पत्रकारो व कार्यकर्ताओ के बीच वार्ता करते हुए केशव मौर्या ने दावे के साथ कहा कि वर्ष 2019 मे भी नरेद्र मोदी के नेतृत्व मे हम विजय प्राप्त करेगे और देश को नंबर वन बनाएगे। कहा कि हम जनता के बल पर जीतते हैं। यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बगावत के प्रश्न पर कहा कि इस बगिया मे कमल खिला था और कमल खिलेगा। उलार प्रदेश बोर्ड परीक्षा मे लाखों छात्रो द्वारा परीक्षा छोड़े जाने पर कहा कि परिस्थितिया जो भी हो, इस बार जो परीक्षा हो रही है वह नकल विहीन ही होगी। हम चाहेगे कि यूपी के बच्चे ना केवल प्रदेश ही नही बल्कि देश के भी किसी प्रतियोगी परीक्षा का हिस्सा बन सके और सफल हो। पिछले 15 वर्षो मे जिस तरह की परिस्थिति पैदा की गई थी, जिसकी वजह से बच्चे पढ़ाई छोड़कर नकल के भरोसे पास होने की उम्मीद लगाए थे। हमारी सरकार का मतलब है कि अच्छी सुविधा और पढ़ाई देगे ताकि सभी क्षेत्र मे सफल हो। नकल नही होने देगे। यह हमारा सकल्प है। कासगज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। कोई देश भक्त गणतत्र दिवस पर झडा लेकर जा रहा है और उसकी हत्या होती है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने कहा कि कार्यकर्ता बड़ा होता है और सरकार छोटी होती है। क्योकि सरकार से कार्यकर्ताओ को नही बनाया जा सकता लेकिन कार्यकर्ता सरकार बना देते है। इसलिए पुलिस अफसरो को निर्देशित किया गया है कि कार्यकर्ताओं की पहले सुने और उनकी समस्याओ का हल हर हाल मे निकाले। इसके लिए भाजपा के मंडल अध्यक्षो से भी मुलाकात करे। केशव मौर्या भाजपा विधायक अनिल मौर्या के यहां मांगलिक आयोजन मे शामिल होने आए है।