बहराइच :(अब्दुल अजीज) बसपा से निष्कासित बहुजन समाज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महा सचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि जब वह मेरी नही हुई तो समाज की या देश की जनता की कभी नही हो सकती।उन्होंने बहराइच में पूर्व बसपा नेता बाबू शाह के आवास पर रोजा अफ्तार पार्टी में शामिल होने से पूर्व एक अनौपचारिक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि बहुजन समाज पार्टी को मुझ जैसे लोगों ने अपनी कुर्बानियों और खून पसीने से सींचा है,खुद अपनी बात करते हुए श्री सिद्दीकी ने कहा कि वह मेरी कुर्बानियों का क्या सिला देंगी,मैंने तो अपनी वफादारी और पार्टी के हित को सर्वोपरि मानते हुए अपनी बेटी तक को कुर्बान कर दिया और उसके बदले में मुझे क्या सिला मिला ये आप सभी के सामने है।उन्होंने कहा कि धन की लोभी मायावती उल्टे मुझपर ही इल्जाम लगा रही है कि मैंने पार्टी विरोधी कार्य किये हैं,जबकि वास्तविकता ये है कि इन्होंने कभी भी पार्टी और पार्टी के नियमों का ईमानदारी से पालन नही किया और सत्ता में रह कर केवल इन्होंने धन बटोरने के अलावा और कुछ भी नही किया है।उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि इनके काले कारनामों का मेरे पास पूरा हिसाब किताब है और मैं जब चाहूंगा इनके काले चिट्ठों के जरिये इन्हें नन्गा कर सकता हूँ।एक सवाल के जवाब में नसीमुद्दीन ने बताया कि बसपा से अलग होने के बाद उन्होंने भी एक अलग दल के रूप में राष्ट्रीय बहुजन समाज मोर्चा की आधार शिला रख दी है और बहुत जल्द ही वह इसे एक राजनैतिक पार्टी के रूप में समाज के सामने लाने जा रहे हैं। उनकी आज की बहराइच यात्रा का मकसद भी है कि बहुजन समाज पार्टी से पीड़ित और बिखरे हुए लोगों को वह अपने नेतृत्व में एक साथ लेकर इस नये संगठन से जोड कर काम शुरू करें।इसी मौके पर एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए बताया कि अभी तो मेरी शिव पाल जी के साथ मे आने की कोई बात नही हुई है,लेकिन अगर किसी को मेरी नीतियों पर विश्वास है और वह मेरे साथ मिल कर समाज उत्थान के लिए जुड़ना चाहता है तो उसका स्वागत है।उन्होंने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी नई सरकार को काम काज सुचारू रूप से चलाने के लिए उसे कमसे कम 6 महीने का तो समय देना ही चाहिए।उल्लेखनीय है कि बसपा से नसीमुद्दीन के निष्कासन के बाद जिले में बहुजन समाज पार्टी के एक बड़े घटक ने भी मायावती का साथ छोड़ दिया था और उसी क्रम में आज का ये कार्यक्रम आयोजित कर सभी बिखरों को एक प्लेट फार्म पर लाने का प्रयास किया गया है।प्रेस वार्ता के बाद नसीमुद्दीन के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं की भी एक मीटिंग हुई।इस अवसर पर उनके साथ जिले के पूर्व बसपा नेता बाबू शाह,प्रदेश के पूर्व बसपा कोआर्डिनेटर अतहर खान के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।