सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ल:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र के कठवा गाँव में बुधवार रात लगभग नौ बजे शौच गए अंकित पुत्र विनोद मौर्य को सशस्त्र बदमाशों ने मारा पीटा और इजेक्शन लगा दिया. उसकी पीठ पर पर्चा भी चिपकाया, ग्रामीणों के अनुसार उस पर्चे पर लिखा था, कि मै चाहता तो मार भी सकता था, लेकिन मेरा मकसद कुछ और था, हम अकेले नहीं पूरा ग्रुप है, और योगी अदित्यनाथ का नाम भी लिखा है, बाद में लिखा है पाकिस्तान जिन्दाबाद. ग्रामीणों ने फोन कर अटरिया पुलिस को सूचना दी, जानकारी के अनुसार अंकित रात में शौच के लिए खेत में गया था, देर तक ना आने पर ग्रामीणों के साथ ढूढने निकल पड़े, कुछ शौच गई महिलाओ ने अंकित को बेहोश हालत में देखा तो शोर मचाया, जिससे गाँव वाले आ गए,बेहोशी की हालत में अंकित को ठेलिया से गाँव लाए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई,
जिससे पुलिस मौके पर पहुच कर अंकित को सिधौली सीएचसी लाया गया. अटरिया थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस बल के साथ खेतो मे सर्च आपरेशन चलाया जाएगा. दूसरी ओर मंगलवार की सुबह कुछ संदिग्ध व्यक्ति असलहो के साथ गन्ने के खेत में देखे गए थे, इस पर अटरिया थानाध्यक्ष ओ पी रॉय ने सक्रियता दिखाते हुए पुलिस बल आस पास तैनात किया था, और सघन चेकिंग अभियान चलाया था.