सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
विकास खण्ड पिसावां क्षेत्र के खोजेपुर गांव से पिसावां मिश्रिख मार्ग तक लगभग दो किलोमीटर मार्ग गढो मे
तबदील हो गया है जिससे चार पहिया दो पहिया वाहन सवरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गांव के लोगों ने बताया कि जब से इस मार्ग का निर्माण हुआ उसके बाद आज तक मार्ग की मरम्मत नही कार्रवाई गई है जब की इसी मार्ग पर अन्तापुर गांव मे एक इंटर कालेज है इसी मार्ग से सैकड़ो छात्र-छात्राये रोजाना साइकिल से आते जाते है उनको भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है गांव के लोगों ने मार्ग की मरम्मत कराये जाने की मांग की है संजय कुमार,राम प्रकाश,राजकुमार,कमलेश,रोशन लाल आदि।