28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

​मासूमों के मां-बाप पर लाठीचार्ज, मंत्री ने कहा-स्कूल का नंबर भी आएगा


गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न की मौत का मामला गर्माता जा रहा है। बच्चे की मौत मामले में स्कूल बस कंडक्टर अशोक ने भले गुनाह कबूल कर लिया, लेकिन बच्चों के मां-बाप स्कूल पर एक्शन की मांग कर रहे हैं।

इस मामले में रविवार को भी स्कूल के बाहर भारी प्रदर्शन किया गया। पीडि़त परिवार ने स्कूल के खिलाफ सख्‍त एक्शन और प्रद्युम्न की मौत की सीबीआई जांच की मांग की। भीड़ के बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

विवाद बढ़ने पर हरियाणा के शिक्षामंत्री राम बिलास शर्मा मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। आरोपी अशोक को एक हफ्ते में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

शिक्षामंत्री ने कहा कि अगर प्रद्युम्न के माता-पिता जांच से संतुष्‍ट नहीं हैं, तो किसी भी एजेंसी से जांच करवाने के लिए हरियाणा सरकार तैयार है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें