28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​मास्टर कॉपीराइट मनोरंजन कर विभाग से   कोई संबंध नहीं है,ओ निकले पूर्णतयः फर्जी !

सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा रामपुर मथुरा में  कॉपी राइटस  हेड ऑफिस भोपाल कारपोरेशन ऑफिस जानकीपुरम लखनऊ जिसमें टीम प्रभारी एजाज सैफी विवेक उपाध्याय चंद्रवीर सिंह वा वाहन चालक राहुल शर्मा शामिल थे रामपुर मथुरा के अंश मोबाइल सेंटर हिमांशु शुक्ला दिलीप कुमार उदल निषाद वीरेंद्र कुमार अमित कुमार की दुकानों से बिना किसी पूर्व सूचना से लैपटॉप उठाकर दुकानदारों को थाने पकड़ लाए तथा  हवालात में बंद कर दिया बाद में प्रत्येक से 12- 12 हजार रुपए लेकर लाइसेंस की रसीद दे दिया दुकानदारों द्वारा जिला मनोरंजन कर विभाग सीतापुर को वास्तविकता की जानकारी के लिए फोन किया गया तो उन्होंने कॉपीराइट  फर्म के बारे में अनभिज्ञता प्रकट की दुकानदारों के हस्तक्षेप पर टीम के लोगों को थाने में रुकना पड़ा आज 15 जून को जब जिला मनोरंजन कर निरीक्षक सुभाष चंद्र थाने पर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि कॉपीराइट मनोरंजन कर विभाग का कोई संबंध नहीं है उन्होंने इस आशय की  लिखित सूचना थाना अध्यक्ष को दी प्रताड़ित व्यापारियों ने टीम के लोगों के विरुद्ध कार्यवाही ना होने तक धरना प्रदर्शन की सूचना दी !

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें