शरद मिश्रा”शरद”
मितौली खीरी:NOI- नवरात्रि, दुर्गापूजा, विजयदशमी, मोहर्रम, दीपावली आदि त्यौहारों को लेकर मितौली थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक एसडीएम मितौली राम प्रकाश सीओ एल.डी भारती की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें एसडीएम मितौली राम प्रकाश ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण कोई भी नए तरीके से धार्मिक कार्यक्रमों के लिए परमिशन लेना आवश्यक है।
एसडीएम ने त्यौहारो में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए लोगों से कहा।
इस मौके पर एसओ मितौली, पूर्व प्रधान दिनेश मास्टर, अमित गुप्ता, रहमत मौलाना, अजमेर अली शाह, सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।