बहराइच :(अब्दुल अजीज) बहराइच के एक गाँव मे बुलाई गई अफ्तार पार्टी में अफ्तारी खाने से लगभग डेढ़ सौ से अधिक रोजेदार बीमार हो गये हैं,उल्टी और दस्त से पीड़ित इन रोजेदारों को पास के अस्पताल व निजी डॉक्टरों के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।ताजा मामला जनपद के थाना हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम हरवाटांड़ का है जहां बीते रविवार को एक अफ्तार पार्टी आयोजित की गई थी जिसमें गाँव जवार से लगभग 200 लोग शामिल हुये थे। इन रोजेदारों को वहां अफ्तारी के रूप में फ्रूट चाट के अलावा फुल्की,पकौड़ी,आलू की टिक्की आदि खाने की चीजें परोसी गयी थी।
रोजा अफ्तार करके लोग अपने अपने घर चले गये और दूसरे दिन सोमवार को दोपहर बाद इन लोगों की हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते पूरे गांव में एक के बाद एक घर में उल्टी-दस्त व तेज पेटदर्द से लोग तड़पने लगे।क्षेत्र में हलचल सी मच गई,लोग अपने अपने पीड़ित को फौरी इलाज के लिए इधर उधर भागने लगे,मानो पूरे गाँव पर कोई आफत नाज़िल हो गयी हो।ऐसे में पीड़ितों को तत्काल निजी डॉक्टरों व चिरैयाटांड सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इनमें कई लोगों की हालत काफी चिंताजनक बताई गई थी, लेकिन आज सुबह जब हमारी मीडिया टीम ने मौके पर जा कर हालात का जायजा लिया तो लगभग सभी मरीज खतरे से बाहर पाये गये,लेकिन अभी भी वहां उनका इलाज चल रहा है।इस घटना की सूचना पा कर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह और पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना ने भी गाँव का दौरा कर लोगों से मुलाकात की है और लोगों की इस असामयिक बीमारी के लिये जाँच करने की भी बात कही है।बहरहाल खबर लिखे जाने तक स्तिथि काबू में कर ली गयी थी और लगभग सभी पीड़ित खतरे से बाहर बताये गये हैं।
इस सम्बंध में सीएचसी के डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मेडिकल टीम गाँव पहुंच गई थी और उन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेन्स से सी एच सी लाया गया जहां लगभग सवा सौ लोग भर्ती हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेजा जा रहा है।लगभग सभी की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने ये भी आशंका जताई कि लोगों को विषाक्त भोजन खाने से ये हालात पैदा हुआ है।जब इन्हें यहां लाया गया था तब इनमें कई की हालत काफी गम्भीर थी लेकिन अब वह भी खतरे से बाहर हैं।