दीपकठकुर,न्यूज़ वन इंडिया। बाबा रामरहीम की गोद ली गई बेटी जिसकी तलाश में लगभग 6 राज्यों की पुलिस लगी थी और 38 दिन तक सिर्फ तलाशती रही पर तलाशने में नाकाम रही उस हनीप्रीत को मीडिया ने तलाश लिया है।हालांकि कहाँ और कैसे ये अभी गुप्त रखा गया है पर इतना तो तय है कि हनीप्रीत भागी नही थी वो डरी हुई सहमी हुई सी है जो उसके हाव भाव भी बता रहे हैं।
एक निजी चैनल के साथ हुई हनीप्रीत की बात चीत का सिलसिला शुरू होते ही हनीप्रीत रोने लगी और कहने लगी के पापा के साथ मेरे रिश्ते को तार तार किया जा रहा है वो भी बिना किसी आधार के हनीप्रीत ने कहा उनके पापा गुरूप्रीत राम रहीम निर्दोष है और उन्हें निर्दोष साबित करके ही वो दम लेंगी।
अपने पूर्व पति विश्वास गुप्ता द्वारा लगाए जा रहे संगीन आरोपो पर जवाब देते हुए हनीप्रीत ने कहा कि जो इंसान खुद गलत हो उसकी किसी बात का जवाब देना वो सही नही समझती हनीप्रीत ने कहा कि विश्वास गुप्ता से उसका कोई ताल्लूक नही है।
अपने छिपने के कारण पर जवाब देते हुए हनीप्रीत ने कहा कि पापा को सज़ा होने के बाद वो उस सदमे से उबर ही नही पाई थी कि उसके लिए लुक आउट नोटिस जारी कर दिया जिसके बारे में उसे कोई जानकारी ही नही थी उसने कहा कि खुद के संभलने के बाद वो दिल्ली कोर्ट गई उसने कहा कि वो देश छोड़कर ना कहीं गई है ना जाएगी क्योंकि उसको अपने देश और देश की कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
निजी चैनल से हुई हनीप्रीत की बात चीत देखकर ये लग रहा था कि वाकई जब बुरा वक्त आता है तो अपना साया भी डरा जाता है चेहरे पर हवाइयां थी आंखों में आंसू जवाब सभी सवालों के दिये पर हर बार यही कहा कि पापा निर्दोष हैं उनके और मेरे रिश्ते तार तार ना किये जायें।खबर ये भी आ रही है कि हनीप्रीत को मोहाली में अरेस्ट कर लिया गया है जिससे पूरा सच सामने आने की उम्मीद भी जगी है।मीडिया के सामने आने के बाद ये कयास भी लग रहे थे कि आज ही वो पुलिस के हत्थे भी लग जायेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही।