सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
देश का 69 वां गणतंत्र दिवस तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व अर्ध सरकारी प्रतिष्ठान शैक्षिक संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा शैक्षिक संस्थानों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों में गणतंत्र दिवस के प्रति सम्मानजनक भाव प्रदर्शित किया तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी सुश्री शेरी ने ध्वजारोहण किया क्षेत्राधिकारी की अनुपस्थिति में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ए के सिंह ने ध्वजा रोहण किया तथा जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। खंड विकास अधिकारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक तथा मिश्रिख के युवा अधिवक्ता ला बार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव सहित भगवत मेमोरियल इंटर कॉलेज मां सरस्वती इंटर कॉलेज राजेश्वरी इंटर कॉलेज सहित ग्रामीण व नगर क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया इस पावन बेला पर एम एस डी एल पी एस पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण के बाद बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिस पर विद्यालय के प्रबंधक आलोक शुक्ला द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गौरतलब बात यह है कि तहसील से महज 300 मीटर दूरी पर स्थित नगर क्षेत्र मिश्रिख में प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर 9:30 बजे तक बंद पाया गया तथा कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था ।उसी प्रांगण में स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने छात्राओं को कतार में खड़ा करके ध्वज को फहराने के बजाय राष्ट्रध्वज का अपमान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को लाठी डंडे की तरह दीवार के सहारे खड़ा कर दिया इस मामले में क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी से जब बात दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया गया तो फोन नेटवर्क से बाहर बता रहा था