28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​मुंबई आग हादसा : अपनी जान की परवाह किये बिना सुरक्षा गार्ड ने बचायी 100 की जान

प्रधानमंत्री मोदी अपने ट्विटर वॉल पर मुंबई हादसे की खबर सुनकर संवेदना व्यक्त की है।

मुंबई के लोवर परेल इलाके में स्थित कमला मिल्स परिसर में भयंकर आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी है और 19 अन्य घायल हो गये हैं। मृतकों में 11 महिलाएं हैं।शहरी निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि सेनापति बापट मार्ग पर स्थित एक चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर आधी रात के बाद आग लग गयी। यह इलाका मुंबई का महत्वपूर्ण व्यावसायिक क्षेत्र है।
परिसर में जब आग फैली थी तो एक शख्‍स ऐसा भी था, जो अपनी जान की परवाह किये बिना दूसरों की जान बचाने में जुटा था। ‘ जी हां ‘ इस शख्‍स का नाम महेश साब्ले है जो कमला मिल्स कम्पाउंड में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। इस शख्‍स ने करीब 100 लोगों की जान बचाने का काम किया। बताया जा रहा है कि जब ये आग लगी, तब महेश ने तेजी से लोगों को इमारत से बाहर निकालना शुरू किया, जिससे क़रीब सौ लोगों की जान बची।

प्रधानमंत्री मोदी ने कमला मिल्स हादसे पर संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मुंबई हादसे की खबर सुनकर पीड़ा हुई। मेरी संवेदना पीडित परिवार के साथ है। मेरी कामना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हों। महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे के जांच के आदेश दिये हैं. बीएमसी के कमिशनर इसकी जांच करेंगे।

पुलिस ने इस मामले में गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस केस में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार रात्री 12:30 बजे के बाद आग सबसे पहले मोजो बिस्ट्रो लाउंज में लगी और देखते ही देखते तेजी से फैल गयी। आग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दमकल की 8 गाड़ियां और 6 वाटर टैंकर को आग बुझाने में करीब 2 घंटे का वक्त लगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें