सीतापुर, न्यूज़ वन इंडिया । कैबिनेट मीटिंग बुलाकर मुख्यमंत्री जहां एक तरफ विभागों के अधिकारियों के पेंच टाईट करते है वही सिचाई विभाग के कई अभियंता न तो मुख्यमंत्री के आदेशो और न सिचाई मंत्री के आदेशों का पालन करते नज़र आ रहे । जिसका एक जीता जागता उदाहरण सीतापुर के सिचाई विभाग में देखने को मिला । जहाँ पर तैनात अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार का स्थानांतरण 6 दिन के दिन पहले लखनऊ के प्रमुख अभियंता कार्यालय में हुआ था लेकिन दिनेश कुमार ने स्थानांतरण रुकवाने के लिए कई विधायको व सिचाई विभाग के ही आलाधिकारियों के चक्कर काटे। और अभी तक स्थानांतरित हुए स्थान पर अभी भी जॉइन नही किया जिससे झांसी से सीतापुर जॉइन करने आये अभियंता अभी अभी अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है ।वही बाढ़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए है कि स्थानांतरण हुए अभियंता अगर स्थानांतरण हुए स्थान पर अगर जॉइन नही करते है तो उनके ऊपर सख़्त से सख्त कार्यवाही की जाए । आदेश जिसके भी हो दिनेश कुमार के लिए ऐसे कोई भी आदेश शायद कोई मायने नही रखते जिसके चलते वो अपनी सीतापुर अधिशाषी अभियंता की सीट छोड़ने को तैयार ही नही।