सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को तैयारी के संबंध में जानकारी देते हुए ज्ञान तिवारी विधायक सेउता ने कहा कि यह सीतापुर का सौभाग्य होगा की ऋषि मुनियों की पावन धरती से उत्तर प्रदेश के 51 जनपदों के भाजपा कार्यालय का शिलान्यास एक साथ किया जाएगा नैपालापुर रोड स्थित भाजपा कार्यालय मैं आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए समूह क्षेत्र से दर्जनों चौपहिया वाहनों एवं बसों की व्यवस्था की गई है जिससे कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय मुख्यमंत्री व अध्यक्ष को नजदीक से देख सकेंगे। विधायक ज्ञान तिवारी ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि विधानसभा क्षेत्र सेवता मैं बाढ़ और कटान प्रमुख समस्या है इसके निदान के लिए सेउता वासियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से काफी उम्मीदें हैं। बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मौर्य महामंत्री बृजेश शुक्ला रामचंद्र दीक्षित अश्विनी पांडे रवींद्र शुक्ला प्रमोद निषाद बिक्कू अवस्थी राजहंस अवस्थी निषाद राम किशुन अवस्थी छोटकन्न्अवस्थी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।