डीएम, एसपी व सीडीओ ने कार्यक्रम में पहुंच दिया वर-वधुओं को आशीर्वाद
शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में प्रथम सामूहिक विवाह कार्यक्रम विकास खंड परिसर में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. एस चन्नप्पा व मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बंसल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में अखिल विश्व गायत्री परिवार के पुरोहितगणों द्वारा कुल 17 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसमें शामिल दो मुस्लिम धर्म के वर-वधू का निकाह मौलवी द्वारा संपन्न कराया गया। स्थानीय विकास खंड सभागार में जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित प्रथम सामूहिक विवाह समारोह के लिए भव्य पंडाल सजाया गया। जिसमें उपस्थित गायत्री परिजनों द्वारा विधि-विधान से हवन-पूजन करा कर 15 जोड़ों को विवाह के पवित्र बंधन में बंधवाया गया। वहीं दो मुस्लिम जोड़ों को निकाह की रस्म अदा कर मौलवी द्वारा उनका विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी ने सभी जोड़ों को अपना आशीष प्रदान करते हुए जीवनपर्यंत एक दूसरे का साथ निभाने की बात कही और कहा कि ऐसे आयोजनों से दहेज जैसी कुरीतियों से भी दूर रहने की हम लोगों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि सभी जोड़ों के लिए सरकार की ओर से 20-20 हजार रूपए उनके खातों में जमा कराए गए हैं, साथ ही 10-10 हजार का सामान भी उन्हें दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत तौर पर सभी वर-वधुओं को एक प्रेशर कुकर, बर्तन, कम्बल व अन्य सामान भी अपनी ओर से भेंट किया गया। सामूहिक विवाह आयोजन में वधू-वर क्रमशः सीता-गगन कुमार, सीताकुमारी-दशरथ, आरती-महेंद्र, रीनादेवी-कन्हैया लाल, सुलेमा-राजकुमार, जयदेवी-रमेशकुमार, पूनमदेवी-पप्पू कुमार, दामिनी-धर्मेंद्र, रामदुलारी-रिंकू, रेशमा-नूरअली, महजबीन-समूल, सुशीला-राजकुमार, प्रीतीदेवी-विजय कुमार, चांदनीदेवी-दिलीप, पार्वती-सोनू कुमार, गुड्डी-आशाराम व शिवानी-कमलेश का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डीडीओे अनिल कुमार सिंह, पीडी रामकृपाल चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुन्ता अग्रवाल, समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, सतीश चौधरी, शशि शंकर शुक्ला, एसडीएम इंद्राकांत द्विवेदी, सीओ प्रदीप कुमार सिंह, बीडीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य तमाम सरकारी अधिकारी व वर-वधुओं के परिजन उपस्थित रहे।