योगी आदित्य नाथ का बहराइच दौरा हुआ रद्द
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI:- प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ का बहराइच का आज होने वाला दौरा खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया है।उल्लेखनीय है कि जनपद में आयी बाढ़ का मौका मुआइना करने के लिये मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ आज बहराइच आने वाले थे जो महसी तहसील क्षेत्र के कायमपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत सामग्री वितरित करने वाले थे।इससे पूर्व 11 तारीख को होने वाले इनका दौरा भी अचानक निरस्त किया गया था।इस तरह मुख्य मंत्री का बहराइच भरमन का दूसरा कार्यक्रम था जो रद्द किया जा चुका है।मुख्य मंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा दिनरात की मेहनत के बाद पूरी तैयारी की गयी थी जिसमें हो रही इस बारिश में सरकार का लाखों रुपया भी बह गया जो इस तैयारी पर खर्च किया गया था।योगी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ साथ भारी संख्या में मीडिया कर्मी भी पहुंच चुके हैं जो अब सूचना मिलने पर वापस लौट रहे हैं।