नई दिल्ली: मुजफ्फरनगर में बजरंग दल के लोगों ने दो मुस्लिम युवकों की पिटाई कर दी।
उनका आरोप था कि ये लड़के हिन्दू लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। लेकिन लड़कों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि वो लडकियां उनकी फेसबुक फ्रेंड हैं और वो उन्हें अच्छे से जानती हैं।
इसलिए वो दोनों उनसे मिलने के लिए आये थे। ये दोनों लड़के नाबालिग हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की इस गुंडागर्दी से इलाके में माहौल ख़राब है। हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने पिटाई खानेवाले लड़कों के खिलाफ ही मामला दर्ज किया है।
आपको बता दें कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद से वहां सांप्रदायिक और आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्यूंकि योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के वक़्त दावा किया था कि वह यूपी को अपराध मुक्त राज्य बनाएंगे। ऐसे में इस तरह की घटनाएं होने से उनके दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं