लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संरक्षक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव का 79वां जन्मदिन सपाईयों ने काफी धूमधाम से मनाया। मुलायम सिंह यादव इस मौके पर खुद पार्टी मुख्यालय पहुंचे और केक काटा। साथ ही नेता जी ने ये संदेश भी दे दिया कि अब सपा के सारे विवाद षखत्म हो गए हैं। मुलायम ने अपने बर्थडे के मौके पर अखिलेश की जमकर तारीफ की, साथ ही बेटे को आशीर्वाद भी दिया। अखिलेश भी बिना देर किये पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। मुलायम ने भी केक काटने के बाद अखिलेश को खुद केक खिलाया।
अमिताभ ने मुलायम को किया फोन
मुलायम सिंह यादव के 79वें जन्मदिन के मौके पर कई ऐसी बातें हुईं जो सपाईयों को राहत देने वाली हैं। एक तरफ मुलायम और अखिलेश की करीबी देखकर ये साफ हो गया कि दोनों के बीच अब कोई गिला-शिकवा नहीं बचे हैं तो दूसरी तरफ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी मुलायम से बात की। अमिताभ बच्चन ने खुद फोन करके सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को उनके 79वें जन्मदिवस पर बधाई दी। अमिताभ बच्चन ने उनकी लंबी उम्र की कामना की। मुलायम सिंह यादव ने भी ने भी अमिताभ बच्चन से उनके हाल चाल पूछे। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार से काफी करीबी रिश्ते रहे हैं। अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सांसद भी हैं।
अखिलेश पहले मेरा बेटा
काफी लंबे समय बाद पिता-पुत्र ने किसी सार्वजनिक मंच पर इतना समय बिताया। ये नजारा देखकर सपाई भी गदगद दिखे। इस मौके पर मुलायम ने कहा कि वे अखिलेश को हमेशा आशीर्वाद देते हैं और देते रहेंगे। क्योंकि अखिलेश पहले उनका लड़का है और बाद में नेता। हालांकि विधानसभा चुनाव में सपा की करारी हार का दर्द भी मुलायम की बातों में साफ दिखा। मुलायम ने कहा कि मेरे बेटे ने अपनी सरकार में बहुत अच्छा काम किया, लेकिन फिर भी सपा को सिर्फ 47 सीटें ही मिली हैं। सपा को कम सीट मिलने के पीछे मुलायम ने अखिलेश की टीम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि अखिलेश की टामी ने ठीक से काम नहीं किया। वरना और ज्यादा सीटें मिलतीं। मुलायम ने कहा कि मुसलमान भाई हमारे साथ हैं फिर भी हम उनका वोट नहीं ले पाए। मुलायम ने कहा कि आजादी के बाद से मुसलमानों ने जितना समर्थन सपा को दिया किसी को नहीं.। हमारी कमी है कि मुसलमानों का वोट नहीं डलवा पा रहे हैं।
नहीं पहुंचे शिवपाल
जन्मदिन के मौके पर सपा मुख्यालय में मुलायम तो आए लेकिन भाई शिवपाल यादव फिर नदारद रहे। हालांकि शिवपाल सिंह यादव एक विवाह समारोह में फर्रुखाबाद पहुंचे। शिवपाल ने कार्यक्रम मेंशामिल न होने की बात पर कहा कि हमने नेता जी को जन्मदिन की बधाई दे दी है। इस मौके पर शिवपाल ने अखिलेश के बारे में भी सीधे कोई बात नहीं की। लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि 2019 के बारे में अखिलेश से ही पूछिए। शिवपाल ने नई पार्टी बनाने पर भी कोई साफ जवाब नहीं दिया।